Jan Garjan Sabha से अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि भाजपा के पास पैसे, मीडिया, ईडी, सीबीआई, विचार व्यवस्था है और तृणमूल के पास जन शक्ति है।
Jan Garjan Sabha
अभिषेक ने कहा ब्रिगेड समावेश टीएमसी का नहीं बल्कि गरीब वंचित श्रमिकों का है जिसका पैसा केंद्र को देना था पर ममता बनर्जी दे रही है ये उनका समावेश है।
अभिषेक ने कहा कि हमने पंचायत में भरोसा दिया था कि हम 100 दिन का पैसा देंगे और 6 महीने के भीतर हमने दिया। हम जो कहते हैं वो करते हैं।
उन्होंने फिर बहिरागत की बात उठाते हुए कहा कि जो बंगाल के लोगों को बांग्लादेशी कहते हैं वो बहिरागत है, जो संख्या लघु को पाकिस्तानी कहते हैं वे बहिरागत है, जो सिख भाइयों को खालिस्तानी कहते हैं वे बहिरागत है।
अभिषेक ने कहा कि पीएम मोदी सबसे बड़े भ्रष्टाचारी को पास में बैठाकर भ्रष्टाचार मिटाने की बात करते हैं। उन्होंने कहा पहले विचारक जेल भेजते थे अब मोदी के भारत मे चोर उत्तरिय पहनाकर विचारक को शामिल करते है।
Jan Garjan Sabha – अभिषेक बनर्जी ने ब्रिगेड से नारा दिया कि जन गन का गर्जन, बंगाल विरोधियों का विसर्जन।
उन्होंने कहा कि टीएमसी की लड़ाई सिर्फ भाजपा से नही है, सीपीएम, अधीर रंजन के नेतृत्व में कांग्रेस, ईडी सीबीआई आईटी मोदी शाह सबसे लड़ाई है। लेकिन जीतेंगे हम क्योंकि हमारे साथ बंगाल की जनता है।