Jangipur लोकसभा में सुबह बीजेपी प्रत्याशी धनंजय घोष और तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष आपस मे भीड़ गए। घटना बूथ संख्या 88 की है।
Jangipur
रघुनाथगंज 1 के तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष ने भाजपा उम्मीदवार पर उस बूथ पर मतदाताओं को प्रभावित का आरोप लगाया।
इसके बाद दोनों में बहस होने लगी। धनंजय पर तृणमूल ब्लॉक अध्यक्ष को धक्का देने का भी आरोप लगाया गया है। केंद्रीय बलों के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रण में आयी।
तृणमूल ने आरोप लगाया कि ब्लॉक अध्यक्ष वोटरों को प्रभावित करने की घटना का वीडियो बनाने लगे। जिसे देखकर बीजेपी प्रत्याशी नाराज हो गये।
बूथ के सामने ही उनमें मारपीट हो गयी। इसके बाद बीजेपी प्रत्याशी को वहां से हटाया गया। बूथ के सामने इस तरह की घटनाओं से मतदाताओं में स्वाभाविक रूप से तनाव पैदा हो गया है।