breaking news

Japan के PM Fumio Kishida के भाषण के दौरान धमाका

विदेश

जापान (Japan) के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) की सभा में शनिवार को एक जोरदार धमाका हुआ। ये ब्लास्ट वाकायामा (Wakayama) शहर में पीएम किशिदा का भाषण शुरू होने से ठीक पहले हुआ। घटना में जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा बाल-बाल बचे। बताया जा रहा है कि लोग वहां पर जमा थे और विस्फोट के बाद वे इधर उधर दौड़ने लगे। इस मामले में पुलिस ने एक शख्स को पकड़ लिया है।

Share from here