जयपुर, 18 दिसम्बर। आईपीएल 2019 की अभी तक की नीलामी में तेज गेंदबाज जयदेव उनादकट बिकने वाले सबसे महंगे खिलाड़ी बन गए हैं। जयदेव को राजस्थान रॉयल्स ने 8 करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा है। जयदेव की आधार राशि 01 करोड़ 50 लाख रुपये थी।
दूसरी ओर, ईशांत शर्मा को दिल्ली ने एक करोड़ 10 लाख रुपये में खरीदा है। ईशांत की आधार राशि 75 लाख रुपये थी। भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी(आधार राशि 01 करोड़) को किंग्स एकादश पंजाब ने चार करोड़ 80 लाख रुपये में खरीदा है। जबकि मोहित शर्मा(आधार राशि 50 लाख) को चेन्नई ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा। राजस्थान ने वरुण एरोन (आधार राशि 50 लाख) को दो करोड़ 40 लाख रुपये में खरीदा। मुम्बई इंडियंस ने लसिथ मलिंगा को उनकी आधार राशि 2 करोड़ में खरीदा है।
वहीँ दूसरी तरफ लम्बे समय से भारतीय क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे बायें हाथ के विस्फोटक बल्लेबाज युवराज सिंह को कोई खरीददार नहीं मिला। युवराज को किंग्स इलेवन पंजाब ने रिलीज कर दिया था। इसके अलावा गुरकीरत सिंह को भी कोई खरीददार नहीं मिला।
हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को जिनकी आधार राशि एक करोड़ थी, को दिल्ली ने पांच करोड़ में खरीदा। विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धीमान साहा को हैदराबाद ने एक करोड़ 20 लाख में खरीदा। साहा की आधार राशि 01 करोड़ रुपये थी। नमन ओझा का कोई खरीददार नहीं मिला। इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो को हैदराबाद ने दो करोड़ 20 लाख रुपये में खरीदा।
हालांकि वेस्टइंडीज के टी20 कप्तान कार्लोस ब्रेथवेट को कोलकाता नाइट राइडर्स ने पांच करोड़ रुपये में खरीदा। सनराइजर्स हैदराबाद ने ब्रेथवेट को रिलीज किया था। ब्रेथवेट की आधार राशि 75 लाख रूपये थी। वहीं इंग्लैंड के हरफनमौला खिलाड़ी क्रिस वोक्स को भी कोई खरीददार नहीं मिला। नहीं बिकने वाले खिलाड़ियों की सूची में इंग्लैंड के क्रिस जॉर्डन भी रहे। जॉर्डन की आधार राशि 01 करोड़ थी।
उल्लेखनीय है कि इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 2019 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी जयपुर में जारी है। अब तक नौ खिलाड़ी बिके हैं, जिसमें पांच विदेशी हैं। सबसे पहले बिकने वाले खिलाड़ी हनुमा विहारी रहे, जिन्हें दो करोड़ रुपये में दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा। उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था।
