ranisati mandir

राणी सती मंदिर से लाखों के जेवरात चोरी

अन्य

जमशेदपुर/रांची। जमशेदपुर जिले के घाटशिला में राणी सती मंदिर में चोरी का मामला प्रकाश में आया है। पूजा करने के लिए गुरुवार सुबह गए पुजारी मनोज कुमार गौतम जैसे ही मंदिर के अंदर गये मंदिर का ताला टूटा पाया। मंदिर के अंदर जाने पर देखा कि सारे आभूषण गायब हैं। इसके बाद पुजारी ने मंदिर समिति के सदस्यों और पुलिस को सूचना दी। पुजारी मंदिर परिसर में बने घर में रहते हैं।
पुजारी ने पुलिस को बताया कि बुधवार की रात पूजा के बाद उन्होंने दरवाजा बंद कर दिया था और सोने चले गए। सुबह उठने पर मंदिर में चोरी की जानकारी हुई। उन्होंने कहा कि दरवाजा टूटा हुआ था। अंदर जाने पर उन्होंने देखा कि रानी सती के सोने का हार, चांदी के लोटी ,चांदी की छतर सहित मंदिर में विराजमान मूर्तियां के गहने गायब हैं। उन्होंने बताया कि मंदिर में रखी दानपेटी को भी चोरों ने तोड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो सके। चोरी की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल की। मामले का शीघ्र खुलासा करने के लिए डीआईजी कोल्हान कुलदीप द्विवेदी ने एसआईटी का गठन किया है। एसआईटी की टीम मामले की जांच कर रही है।
चोरी की घटना के विरोध में आक्रोशित मारवाड़ी समाज ने आसपास की दुकानों को बंद करा दिया है। लोगों ने घटना को अंजाम देने वालो की गिरफ्तारी की मांग की है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *