Jhansi – उत्तर प्रदेश के झांसी से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक 4 साल की बच्ची ने अपनी मां की हत्या का खुलासा किया है।
Jhansi
झांसी के पंचवटी शिव परिवार कालोनी में रहने वाली 27 साल की सोनाली बुधौलिया की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी।
पति संदीप बुधौलिया ने इसे आत्महत्या बताया था लेकिन उनकी 4 साल की बेटी की पेंटिंग ने जो खुलासा किया उससे पुलिस भी सन्न रह गई।
बच्ची ने भीड़ के बीच सादे पेपर पर ड्रॉइंग बनाई। जिसे देख पुलिस ने उससे कुछ सवाल किए जिसके जवाब ने सब को चौका दिया।
कागज पर एक ड्राइंग बनी थी जिसमें एक महिला लटकी हुई है और पास में एक हाथ है। पुलिस ने जब सवाल किया तो बच्ची ने बताया ड्राइंग में उसकी मां फांसी पर झूल रही है।
पुलिस ने पूछा- बेटा ये पास में हाथ किसका है तो बच्ची ने बताया- पापा का। पापा ने मम्मा को पहले मारा और फिर लटका दिया। 4 साल की मासूम ने ये सब अपनी आंखों से देखा है, ये अपने आप में डरा देने वाली बात है।
पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद सोनाली के पति संदीप बुधौलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है। हालांकि, पूछताछ में आरोपी ने दावा किया कि दोनों के बीच झगड़ा होता था और इसी चलते सोनाली ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है।
