breaking news

Jhargram – मतदान के दिन झाड़ग्राम से मिला शव, नही है कोई राजनीतिक परिचय

बंगाल

Jhargram के बेलटिकरी इलाके में मतदान के दिन सुबह मैदान से एक व्यक्ति का शव बरामद किया गया है। मृतक का नाम उत्तम महतो है।

Jhargram

परिवार का दावा है कि पेशे से ड्राइवर रहे शख्स का राजनीति से कोई संबंध नहीं है। शव के पास से खाली बोतल बरामद हुई है।

पुलिस की प्रारंभिक धारणा यह है कि हत्या शराब पीने के बाद किसी बात पर विवाद के कारण हुई होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share from here