झारखंड विधायक मामले नया मोड़ आया है। सीआईडी ने दावा किया है कि 29 जुलाई से पहले भी कोलकाता से पैसे गए थे। 20 जुलाई को गुवाहाटी से लौटते वक्त तीन विधायक पैसे ले गए थे। जामताड़ा विधायक इरफान और एक अन्य विधायक राजेश ने कोलकाता आने पर पैसे लिए थे। विधायकों ने 75 लाख रुपए लिए और झारखंड चले गए थे। मामले ने कारोबारी महेंद्र अग्रवाल को आज फिर तलब किया गया है।
