Reliance jio ने JioBook लॉन्च कर दिया है। जियो बुक को पिछले साल इंडिया मोबाइल कांग्रेस में लॉन्च किया गया था। इसे खासतौर पर छात्रों को ध्यान में रखते हुए लॉन्च किया गया है। isme में जिओos ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।
JioBook launched
इसकी बिक्री 5 अगस्त से अमेजन इंडिया से होगी। इसके अलावा इसे रिलायंस डिजिटल के ऑनलाइन स्टोर से खरीदा जा सकेगा। इसकी कीमत 16,499 है। ऑफलाइन स्टोर से भी लैपटॉप की बिक्री होगी। लैपटॉप का मॉडल नंबर NB1112MM BLU (2023) है।
