आज होगी जो बाइडेन और पीएम मोदी की मुलाकात, जानिए क्यों अहम है ये मुलाकात

विदेश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका दौरे पर हैं। आज पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की आमने-सामने की मुलाकात होगी। अमेरिका में सत्ता बदलाव के बाद प्रधानमंत्री मोदी और बाइडन की तीन बार वर्चुअल बात हो चुकी है। हालांकि, आमने सामने की यह पहली मुलाकात है। ऐसे में माना जा रहा कि मोदी की बाइडेन से भी निजी स्तर पर अच्छी समझ बनेगी।

 

दोनों नेताओं के अन्य द्विपक्षीय मुद्दों के साथ अफगानिस्तान की स्थिति पर विस्तार से चर्चा करने की उम्मीद है। बाइडेन और पीएम मोदी इसके बाद क्वाड समिट में शामिल होंगे।

 

24 सितंबर को होने वाली अपनी द्विपक्षीय बैठक में राष्ट्रपति बाइडन और प्रधानमंत्री मोदी मजबूत और बहुआयामी भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों की समीक्षा करेंगे। वे इस बात पर भी चर्चा करेंगे कि रणनीतिक वैश्विक साझेदारी को कैसे समृद्ध किया जा सकता है। इसके साथ ही दोनों नेता संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद सहित बहुपक्षीय व्यवस्था में सुधार पर भी चर्चा करेंगे।

Share from here