जोड़ासांको विधानसभा सीट राज्य की प्रमुख विधानसभा सीटों में से एक है जो कि उत्तर कोलकाता जिले में आती है। इस विधानसभा सीट से पिछले 2 बार से तृणमूल कांग्रेस की स्मिता बक्शी विजयी रहीं है।
प्रत्याशी कौन
इस बार यहां से तृणमूल ने स्मिता बक्शी की जगह पूर्व राज्यसभा सांसद विवेक गुप्ता को टिकट दिया है। वहीं भाजपा ने वार्ड 22 की कोर्डिनेटर और उप मेयर रह चुकी मीना देवी पुरोहित को प्रत्याशी बनाया है।
क्या कहते हैं पिछले नतीजे
साल 2016 में हुए जोड़ासांको विधानसभा चुनाव में इस सीट पर कुल 104450 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया था। जिसमे स्मिता बक्शी को 44,766 वोट मिले थे और उन्होंने निकटम प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रत्याशी राहुल बिश्वजीत सिन्हा को 6290 मतों से कड़ी टक्कर के बाद शिकस्त दी थी।
वहीं इस चुनाव में तीसरे नंबर पर आरजेडी के प्रत्याशी अविनाश कुमार अग्रवाल 15,639 वोटों के साथ रहे, जबकि यहां पर 2,374 वोटों के साथ चौथे स्थान पर नोटा रहा।
अब 2021 के चुनाव में जहाँ तृणमूल के सामने इस सीट को बचाना चुनौती होगी तो वही भाजपा भी इस सीट को जीतने में कोई कसर नही छोड़ेगी। क्योंकि पिछले चुनाव में इस सीट पर भाजपा के वोट प्रतिशत में 21.70% का इजाफा हुआ था तो वहीं तृणमूल को 8.26 प्रतिशत का नुकसान हुआ था।
कुल मिलाकर उम्मीद की जा रही है कि जोड़ासांको में इस चुनाव में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।
