Junior Doctors – जूनियर डॉक्टरों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद नवान्न की ओर से आंदोलनकारी डॉक्टरों को एक और ईमेल भेजा गया है।
Junior Doctors
मुख्य सचिव मनोज पंथ ने ईमेल भेजकर दोबारा बातचीत के लिए बैठने का आग्रह किया है। उन्हें बुधवार शाम 6 बजे चर्चा के लिए नबन्ना बुलाया गया है।
प्रदर्शनकारियों की मांग है कि 30 लोगों के प्रतिनिधिमंडल को बैठक में शामिल होने की इजाजत दी जाए लेकिन, मुख्य सचिव की ओर से भेजे गए ईमेल में कहा गया है कि 12-15 लोग नवान्न जा सकते हैं।
नवान्न से ईमेल मिलने के बाद प्रदर्शनकारी मेडिकल छात्र स्वास्थ्य भवन के बाहर बैठक में बैठे हैं। सरकार की ओर से नये सिरे से बातचीत का बुलावा आने के बाद जूनियर डॉक्टर इस बात पर चर्चा कर रहे हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा।
क्या जूनियर डॉक्टर शाम को नवान्न बैठक में जायेंगे? फिलहाल उस जवाब का इंतजार सबको रहेगा है। बुधवार सुबह से ही कई वरिष्ठ डॉक्टर भी आंदोलनकारियों के साथ खड़े नजर आए।
