breaking news

Junior Doctors जारी रखेंगे आंदोलन, मुख्य सचिव के साथ बैठक को बताया हताशाजनक

कोलकाता

Junior Doctors की नवान्न में मुख्य सचिव के साथ चली लंबी बैठक में भी कोई समाधान नहीं निकला और डॉक्टरों ने इस बैठक को हताशाजनक बताया।

Junior Doctors

नवान्न से बाहर डॉक्टरों ने कहा कि आंदोलन के 40 दिन पूरे होने पर स्वास्थ्य सचिव को हटाने और बाकी दो मांगों को लेकर हमारी मुख्य सचिव के साथ बैठक हुई।

अस्पतालों में सुरक्षा, थ्रेट कल्चर, छात्र परिषद चुनाव, कॉलेज-दर-कॉलेज टास्क फोर्स पर चर्चा की गई। मुख्य सचिव ने बैठक का ‘मिनट’ नहीं दिया, सिर्फ मौखिक आश्वासन दिया।

Junior Doctors ने कहा कि हमसे गुरुवार को सभी मांगों को ड्राफ्ट के रूप में दोबारा ईमेल करने को कहा गया है। हम काम पर वापस जाना चाहते हैं लेकिन कुछ मुद्दों का समाधान नहीं हो पाया है। मांगें पूरी होने तक हम हड़ताल जारी रखेंगे।

आंदोलन के दौरान Junior Doctors ने बार-बार कहा है कि वे हड़ताल ख़त्म करना चाहते हैं लेकिन मांगे भी पूरी हो ये भी चाहते हैं।

डॉक्टरों ने कहा कि सीएम के साथ बैठक में मिनट दिया गया पर आज मौखिक बात हुई और जो बात हुई उसका मिनट नही मिला न ही उसपर मुख्य सचिव के साइन हुए। डॉक्टरों ने कहा कि इससे समझ आ रहा है कि हमारी लाइव स्ट्रीमिंग वाली मांग सही थी।

Share from here