Junior Doctors Protest – स्वास्थ्य भवन के रास्ते पर रातभर डटे रहे जूनियर डॉक्टर, पीड़िता के माता-पिता भी पहुँचे

कोलकाता

Junior Doctors Protest – सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार शाम 5 बजे तक काम पर लौटने के आदेश को किनारे करते हुए जूनियर डाक्टर अपनी मांगों के साथ स्वास्थ भवन के रास्ते पर रातभर डटे रहे।

Junior Doctors Protest

डॉक्टरों की ओर से मांगे पूरी नहीं होने पर काम में वापसी नहीं करने का ऐलान किया गया है। यह खबर सुनकर पीड़िता के माता-पिता और रिश्तेदार रात में ही स्वास्थ्य भवन आ गये।

पीड़ित के परिवार के सदस्य ने कहा कि जो लोग डॉक्टरों की सुरक्षा नहीं कर पा रहे, वे काम पर लौटने की बात कैसे कर सकते हैं? उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की टिप्पणियों की भी आलोचना की।

Junior Doctors Protest – जूनियर डॉक्टरों के प्रदर्शन के बीच राज्य सरकार की ओर से मंगलवार की शाम आंदोलनरत जूनियर डॉक्टरों को एक मेल भेजा गया

उस मेल में कहा गया था कि आंदोलनकारियों का प्रतिनिधिमंडल नवान्न आकर सरकार के शीर्ष प्रतिनिधियों से मुलाकात कर सकता है। यह मेल सरकार की ओर से राज्य के स्वास्थ्य सचिव नारायणस्वरूप निगम ने भेजा था। यह भी पूछा गया था कि प्रतिनिधिमंडल में कौन-कौन होगा

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जूनियर डॉक्टरों के प्रतिनिधिमंडल से मिलने के लिए वहां इंतजार कर रहीं थी। मेल भेजने के बाद उन्होंने इंतजार भी किया और शाम करीब 7:30 बजे निकल गईं।

दूसरी ओर, जूनियर डॉक्टरों ने कहा कि मेल की भाषा “अपमानजनक” थी। इसलिए वे नवान्न नहीं गये। वे रात भर स्वास्थ्य भवन के सामने धरने पर बैठे रहे।

Share from here