Jyotipriya Mallick Arrested – राशन घोटाला मामले में पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक को ईडी ने 20 घंटे की मैराथन पूछताछ और तलाशी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया है।
Jyotipriya Mallick Arrested
ज्योतिप्रिय मल्लिक को सुबह 3.20 पर साल्टलेक स्थित घर से बाहर निकाला गया। निकलते वक्त उन्होंने कहा कि भाजपा और शुभेंदु अधिकारी ने साजिश की है।
उल्लेखनीय है कि पूर्व खाद्य मंत्री ज्योतिप्रिय मल्लिक के साल्टलेक स्थित घर पर कल सुबह ईडी ने छापेमारी की थी।
