बीते कुछ महीनों से उड़ान के दौरान कई विमानों में गड़बड़ियों के मामले सामने आने के बाद केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने उड्डयन मंत्रालय और डीजीसीए अधिकारियों की उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की है। जिसमें उड़ान के दौरान नागरिकों की सुरक्षा को सर्वोपरी बताते हुए आवश्यक कदम उठाने के आवश्यक निर्देश दिए हैं।
