Kabul – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में गुरुवार रात एक के बाद एक तेज धमाकों की खबर है। बताया जा रहा है कि धमाकों ने पूरे शहर को दहला दिया।
Kabul
स्थानीय मीडिया के अनुसार, ये धमाके काबुल के डिस्ट्रिक्ट 8 और अब्दुलहक चौक के आसपास सुनाई दिए, जहां सरकारी कार्यालयों और आवासीय इलाकों की मौजूदगी है।
कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में इसे पाकिस्तानी की ओर से की गई एयरस्ट्राइक का रूप बताया जा रहा है लेकिन अबतक कुछ साफ नही हो पाया है।
ये घटना तब घटी जब अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्तकी भारत के दौरे पर नई दिल्ली पहुंचे हैं। तालिबान शासन के सत्ता संभालने के बाद 2021 से यह पहला उच्च स्तरीय दौरा है।
ये दौरा दोनों देशों के बीच आर्थिक और कूटनीतिक संबंधों को मजबूत करने का संकेत दे रहा है। इस बीच काबुल में हुए धमाके क्षेत्रीय तनाव को और बढ़ा सकते हैं।
