Mamata Banerjee

Kaliaganj – बीजेपी ने किया तांडव, पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई – सीएम ममता बनर्जी

बंगाल

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कालियागंज (Kaliaganj) मामले पर आज प्रेस कांफ्रेंस की। शुरआत में उन्होंने मालदा के स्कूल में आग्नेयास्त्र ले जाने वाली घटना पर पुलिस की सूझबूझ की तारीफ की। उन्होंने कहा कि यह पुलिस की सूझबूझ से ही हो पाया है।

इसके बाद उन्होंने कालियागंज पर कहा कि जिस हिसाब से शव ले जाया गया वो गलत था पर उस समय पत्थर फेंके जा रहे थे खुद को बचाते हुए शव को ले जाना था। सीएम ममता बनर्जी ने कहा कि अब से शव के लिए थाने से बैग दिया जाएगा।

उन्होंने कालियागंज मामले पर बीजेपी पर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने तांडव किया है। बिहार से गुंडे लाकर यहाँ गुंडामि जल्लादगिरी की गई है। सरकारी संपत्ति साधारण लोगों की संपति को नुकसान पहुचाया गया है।

सीएम ने कहा कि दोषियों की संपति जब्त की जाएगी। उन्होंने साथ ही कहा कि बीजेपी उन्हें संपति जब्त के बदले पैसा दे देगी वो बीजेपी का मेटर है। साथ ही उन्होंने पुलिस को कड़ी कार्रवाई करने को कहा है।

Share