breaking news

Kaliganj – कालीगंज में नाबालिका की मौत मामले में 2 और गिरफ्तार

बंगाल

Kaliganj – कालीगंज की तमन्ना खातून की मौत के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। घटना के मुख्य आरोपी गवाल शेख और उसके बेटे बिमल शेख को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Kaliganj

मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि गवाल के आदेश पर ही बम से हमला किया गया था। शिकायत में उसका नाम पहले नंबर पर था। घटना के बाद से ही वह फरार था।

कल शाम पुलिस ने उसके बेटे हबीबुल को गिरफ्तार कर लिया था। उससे पूछताछ के बाद पुलिस को उसके पिता और भाई का पता चला।

देर रात पुलिस ने उसे पूर्वी बर्दवान के कटवा से गिरफ्तार कर लिया। उन्हें आज कृष्णानगर जिला न्यायालय में पेश किया जाएगा।

उल्लेखनीय है कि कालीगंज में हुए उपचुनाव के नतीजों के दिन तृणमूल की जीत हुई थी। जीत के जश्न में किए गए बम विस्फोट में नाबालिका की मौत हो गई थी।

Share from here