कालीघाट मेट्रो स्टेशन पर डाउन लाइन पर 10.19 पर आत्महत्या (Kalighat Metro Suicide) का प्रयास किया गया। जिसके कारण वर्तमान में मेट्रो कवि सुभाष से महानायक उत्तम कुमार और मैदान से दक्षिणेश्वर स्टेशन तक चलाई जा रही हैं। ऑफिस टाइम में हुई घटना के कारण लोगों को परेशानी हो रही है।
