Kalki Dham pm modi

Kalki Dham – पीएम मोदी ने कल्कि धाम मंदिर का किया शिलान्यास, इशारे में कहा कि दान को भ्रष्टाचार समझा जा रहा है

देश उत्तर प्रदेश

Kalki Dham – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज संभल में कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास किया।

Kalki Dham

पीएम ने इस अवसर पर मंदिर के मॉडल का अनावरण किया। इस दौरान उन्होंने सम्बोधित भी किया।

पीएम ने कहा कि आज यूपी की धरती से भक्ति भाव और आध्यात्म की एक और धारा प्रवाहित होने को लालायित है।

पीएम ने कहा कि आज पूज्य संतों की साधना और जनमानस के भावना से एक और पवित्र धाम की नीव रखी जा रही है।

पीएम ने कहा कि अभी आचार्य प्रमोद कृष्णम (Kalki Dham) ने कहा कि 18 साल बाद ये अवसर आया है, वैसे भी कई ऐसे अच्छे काम हैं जो कुछ लोग मेरे लिए ही छोड़कर चले गए हैं।

पीएम ने कहा कि आगे भी जितने अच्छे काम रह गए है उसके लिए संतों का जनता जनार्दन का आशीर्वाद बना रहे तो उसे भी पूर्ण करेंगे।

पीएम ने कहा कि पिछले दिनों प्रमोद कृष्णम जब निमंत्रण देने आए थे उसके आधार पर कह रहा हूं, आज जितना आनंद उन्हें हो रहा है, उससे ज्यादा सुख उनकी मां की आत्मा को मिल रहा होगा। मां के वचन के लिए बेटा कैसे जीवन खपा सकता हैं, ये प्रमोद जी ने बता दिया है।

Kalki Dham – पीएम ने कहा कि आचार्य कृष्णम ने कहा कि मेरे पास देने के लिए कुछ नहीं है, मैं सिर्फ भावना व्यक्त कर सकता हूं।

पीएम मोदी ने इसपर विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अच्छा हुआ आपने सिर्फ भावना ही प्रकट की।

जमाना ऐसा बदल गया है कि आज के युग में सुदामा क्रृष्ण को अगर पोटली में चावल देते वीडियो निकल आता, सुप्रीम कोर्ट में PIL दायर हो जाती कि भगवान कृष्ण भ्रष्टाचार कर रहे हैं।

पीएम मोदी ने कहा कि अयोध्या में रामलला के विराजमान होने का अलौलिक अनुभव अभी भी भावुक कर जाती है। इसी बीच देश से सैकड़ों किमी दूर अबू धाबी में हिंदू पहले मंदिर के साक्षी बने हैं। कल्पना से परे काम हकीकत बन रहे हैं। काशी का कायाकल्प होते देख रहे हैं। इसी दौर में महाकाल के महालोक की महिमा देखी है।

Share from here