Kalyan Banerjee

Kalyan Banerjee ने की सभापति जगदीप धनखड़ की नकल, राहुल गांधी ने बनाया video, धनखड़ बोले – ईश्वर सदबुद्धि दे

देश

Kalyan Banerjee ने सभापति जगदीप धनखड़ की नकल की है जिसका video वायरल हुआ है। कल्याण बनर्जी अन्य निलंबित सांसदों के साथ बाहर बैठे थे।

इस बीच उन्होंने उपराष्ट्रपति और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ की नकल उतारी। पूरी घटना का वीडियो राहुल गांधी ने अपने फोन में रिकॉर्ड किया।

पूरी घटना पर जगदीप धनखड़ ने सदन में कहा कि मैंने देखा कि कुछ लोग मजाक उड़ा रहे थे और कुछ बड़े नेता रिकार्ड कर रहे थे।

किस हद तक गिरोगे। मैं तो यही कहना चाहता हूं कि ईश्वर सदबुद्धि दे।

Share from here