sunlight news

जया बच्चन के बयान पर बोली कंगना – मेरी जगह आपकी बेटी होती तो भी आप यही कहती?

देश

जया बच्चन का बयान वायरल होते ही कंगना रनौत ने ट्वीट किया है, “जया जी क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर मेरी जगह पर आपकी बेटी श्‍वेता को टीनएज में पीटा गया होता, ड्रग्‍स दिए गए होते और शोषण होता। क्‍या आप तब भी यही कहतीं अगर अभिषेक लगातार बुलीइंग और शोषण की बात करते और एक दिन फांसी से झूलते पाए जाते? थोड़ी हमदर्दी हमसे भी दिखाइए।”

Share from here