breaking news

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से दिया इस्तीफा, अखिलेश यादव की मौजूदगी में सपा के समर्थन से राज्यसभा के लिए भरा पर्चा

उत्तर प्रदेश

समाजवादी पार्टी के समर्थन से कपिल सिब्बल ने राज्यसभा के लिए नामांकन दाखिल कर दिया है। नामांकन के बाद पत्रकारों से बातचीत में कपिल सिब्बल ने खुलासा किया कि वह कांग्रेस से इस्तीफा दे चुके हैं। उन्होंने कहा कि 16 मई को ही कांग्रेस से त्यागपत्र दे दिया था।

कपिल सिब्बल ने कांग्रेस से इस्तीफे का खुलासा करते हुए कहा, ”हम विपक्ष में रहकर एक गठबंधन बनाना चाहते हैं ताकि मोदी सरकार का विरोध करें। हम चाहते हैं कि 2024 में ऐसा माहौल बने हिन्दुस्तान में कि मोदी सरकार की जो खामियां हैं वह जनता तक पहुंचाई जाएं। मैं खुद इसका प्रयास करूंगा।” सिब्बल ने यह भी कहा कि उन्हें सभी दलों ने समर्थन दिया है।

Share from here