केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा और कार्बी संगठनों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में त्रिपक्षीय कार्बी शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए।
समझौते के बाद अमित शाह ने कहा कि असम में कार्बी आंगलोंग समझौता हुआ है। यह एक ऐतिहासिक समझौता है। ऐतिहासिक समझौते के बाद अमित शाह ने ट्वीट कर कहा कि ऐतिहासिक कार्बी आंगलोंग समझौते पर हस्ताक्षर हुआ है। मोदी सरकार दशकों पुराने संकट को हल करने और असम की क्षेत्रीय अखंडता सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है।
उन्होंने कहा, ‘यह समझौता कार्बी-आंगलोंग क्षेत्र के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा क्यों का आज पांच से अधिक संगठनों के करीब 1000 से अधिक कैडर ने हथियार डालकर मुख्यधारा में आने की शुरुआत की है और उनके पुनर्वास के लिए असम व केंद्र सरकार पूर्णतः कटिबद्ध है।
उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार की नीति है कि जो हथियार छोड़कर आता है उससे ज्यादा विनम्रता के साथ उनकी मांग से अधिक देकर उनको विकास की मुख्यधारा में समाहित किया। यही नीति का परिणाम है कि एक के बाद एक सभी पूरानी समस्याएं मोदी सरकार को विरासत में मिली थीं उसको हम समाप्त करते जा रहे हैं।’