Monsoon session pm modi

करगिल विजय दिवस: PM मोदी ने शहीदों को किया नमन, कहा- उनकी बहादुरी हमें हर दिन करती है प्रेरित

देश

आज ही के दिन भारत ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए कारगिल युद्ध जीता था। कारगिल के आज 22 साल पुरे हो गए हैं। कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान को जो करारी मात दी थी, उस इतिहास को आज पूरा देश याद कर रहा है।

 

 कारगिल विजय दिवस पर पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भारत के वीर सपूतों को याद किया, जिन्होंने भारत की रक्षा के लिए अपने प्राणों की कुर्बानी दी थी।

 

पीएम मोदी ने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘हम उनके बलिदानों और उनकी वीरता को याद करते हैं। आज, कारगिल विजय दिवस पर हम उन सभी को श्रद्धांजलि देते हैं जिन्होंने हमारे देश की रक्षा करते हुए कारगिल में अपनी जान गंवाई। उनकी बहादुरी हमें हर एक दिन प्रेरित करती है।’ वहीं पीएम मोदी ने पिछले साल के ‘मन की बात’ का एक क्लिप भी शेयर किया।

Share from here