कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में मंगलवार देर शाम हुई बीजेपी युवा मोर्चा के एक पदाधिकारी की हत्या से बीजेपी कार्यकर्ताओं में काफी आक्रोश देखा गया।
बीजेपी युवा मोर्चा के जिला सचिव प्रवीण नेट्टारू की बेल्लारे क्षेत्र में एक पोल्ट्री की दुकान है। वह मंगलवार रात को उसे बंद कर घर लौट रहे थे तभी बदमाशों ने उनपर धारदार हथियार से हमला बोल दिया और उनकी हत्या कर दी गई।
बीजेपी युवा मोर्चा के नेता की मौत पर जहां कार्यकर्ताओं में आक्रोश देख जा रहा है, वहीं कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने ट्वीट कर इस बर्बर हत्या की निंदा की है और अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की बात कहते हुए सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया है। सीएम बसवराज बोम्मई ने ट्वीट करते हुए पीड़ित परिवार के सदस्यों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की और उन्हें आश्वासन दिया कि जल्द ही न्याय किया जाएगा।