kaustav bagchi bail – कौस्तव बागची को मिली जमानत

कोलकाता

कौस्तव बागची (kaustav bagchi bail) को बैंकशाल कोर्ट से जमानत मिल गई है। उल्लेखनीय है कि पुलिस रात 2.30 बजे कौस्तव के बैरकपुर स्थित घर पर पहुची थी। सुबह 8 बजे कांग्रेस नेता कौस्तव बागची को रात भर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। अब
शाम 4.30 बजे: बैंकशाल कोर्ट ने कौस्तव बागची को जमानत दे दी है।

Share from here