कौस्तव बागची (kaustav bagchi bail) को बैंकशाल कोर्ट से जमानत मिल गई है। उल्लेखनीय है कि पुलिस रात 2.30 बजे कौस्तव के बैरकपुर स्थित घर पर पहुची थी। सुबह 8 बजे कांग्रेस नेता कौस्तव बागची को रात भर की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया था। अब
शाम 4.30 बजे: बैंकशाल कोर्ट ने कौस्तव बागची को जमानत दे दी है।
