राजस्थान से कोलकाता आए दो लोगों का लटकता हुआ शव बरामद हुआ है। मृतक दिनेश कुमार कलोआ और संगीता लाल कोलकाता के खिदिरपुर के कार्ल मार्क्स स्ट्रीट में एक दोस्त के किराए के फ्लैट में रहने चले गए। 13 तारीख बाद उन दोनों को देखा नही गया था। बीती रात पड़ोसियों ने फ्लैट से दुर्गंध की सूचना थाने में दी। पुलिस ने आकर दरवाजा खोला तो झूलता शव बरामद किया है। प्राथमिक अनुमान है कि आत्महत्या है पर कारण पता नही चल पाया है।
