breaking news

कोलकाता निगम चुनाव – तृणमूल कांग्रेस ने 87 पार्षदों को फिर दिया मौका

कोलकाता

तृणमूल कांग्रेस आज कोलकाता नगर निगम चुनाव के लिए प्रत्याशियों की सूची जारी करने वाली है। सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि 87 प्रार्थियो को वापस मौका मिला है जबकि 39 लोगों को मौका नही मिला है। 87 लोगों में 81 प्रार्थियो को पुराने वार्ड में ही मौका मिला है जबकि 6 प्रार्थियो का वार्ड बदला गया है। 45% महिलाओं को प्रार्थी बनाया गया है। 

Share from here