कोलकाता नगर निगम चुनाव – भाजपा के गढ़ की तीन सीटों पर तृणमूल की विशेष नजर

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। चुनाव आयोग द्वारा कोलकाता नगर निगम चनाव की घोषणा होते ही राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया।

22, 23 और 42 नम्बर वार्ड में भाजपा का कब्जा

यदि वृहत्तर बड़ाबाजार की बात करें तो वार्ड 22, 23 और वार्ड 42 भाजपा के कब्जे में है। एक तरफ जहां भाजपा इन तीनो सीटों पर अपना कब्जा बरकरार रखना चाहेगी तो दूसरी तरफ तृणमूल भाजपा के गढ़ माने जाने वाले इन तीनों वार्डो पर जीत का परचम लहराने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी।

वार्ड 22

वार्ड 22 में भाजपा की टिकट पर लगातार पांच बार जीत चुकी पूर्व उपमेयर मीनादेवी पुरोहित को टिकट मिलना लगभग तय माना जा रहा है वहीं तृणमूल कांग्रेस किसी मारवाड़ी चेहरे को प्रत्याशी बना सकती है। अगर ऐसा होता है तो देखना दिलचस्प होगा कि क्या टीएमसी मीना देवी को टक्कर दे पाएगी या नही।

23 नंबर वार्ड

इस तरह से वार्ड 23 में पार्षद के रूप में अपना दो कार्यकाल पूरा कर चुके विजय ओझा को फिर से भाजपा की ओर से उम्मीदवार माना जा रहा है जबकि तृणमूल कांग्रेस की ओर सपन बर्मन को टिकट मिलने के कयास लगाए जा रहे हैं। 2010 में स्वप्न बर्मन ने विजय ओझा को कड़ी टक्कर दी थी पर 2015 में विष्णु शर्मा विजय ओझा को टक्कर देने में कामयाब नही रहे थे।

42 नम्बर वार्ड

वार्ड 42 में भाजपा के टिकट पर पांच जीत दर्ज कर चुकी सुनीता झंवर को टिकट मिलना तय है वहीं तृणमूल कांग्रेस की ओर से टिकट मिलने की दौड़ में अशोक ओझा का नाम सबसे आगे माना जा रहा है। इस वार्ड से कांग्रेस के महेश शर्मा ने पिछली बार सुनीता झंवर को चुनौती दी थी और जीत का अंतर कम कर दिया था। हालांकि विधानसभा चुनाव के बाद महेश शर्मा के टीएमसी में जाने की अटकले थी।

आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है तृणमूल

तृणमूल आज उम्मीदवारों की सूची जारी कर सकती है जिसके बाद तस्वीर साफ हो जाएगी। माना जा रहा है कि तृणमूल कई नए चेहरों को मौका दे सकती है साथ ही महिलाओं को ज्यादा टिकट दे सकती है।

Share from here