कोलकाता- हावड़ा में निगम चुनाव 19 दिसम्बर को कोलकाता November 9, 2021November 9, 2021sunlight कोलकाता और हावड़ा नगर निगम के वोट 19 दिसंबर को होंगे। राज्य सरकार द्वारा दी गई तिथि पर चुनाव आयोग ने सहमति जताई है। बीजेपी ने मांग की कि केंद्रीय बलों के नेतृत्व में पूरे बंगाल में सिविक पोल्स किए जाएं। बीजेपी अदालत में भी जाने की तैयारी कर चुकी है। Post Views: 659 Share from here