Kolkata Accident – फिर सड़क दुर्घटना, एक युवती की मौत

कोलकाता

Kolkata Accident -शहर में सड़क दुर्घटना के मामले रुकने का नाम नही के रहे हैं। आए दिन सड़क दुर्घटना हो रही है और उसमें मौत हो रही है।

Kolkata Accident

इस बार न्यूटाउन में दुर्घटना हुई है जिसमें एक युवती की मौत हो गई। दुर्घटना आकांक्षा मोड़ से इको पार्क होते हुए कोलकाता जाते समय हुई।

तेज गति से चल रही स्कूटी रास्ते के डिवाइडर से टकराकर गिर गई। जिसके कारण चालक युवती भी कुछ दूरी पर जा गिरी।

अस्पताल ले जाने पर उसे डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतका (35 वर्ष) पाटुली की रहने वाली बताई जा रही है।

Share from here