Kolkata – एयर इंडिया की फ्लाइट में एक महिला यात्री की तबियत बिगड़ने पर विमान की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी।
Kolkata
एयर इंडिया की AI-186 फ्लाइट वैंकूवर, कनाडा से कोलकाता होते हुए दिल्ली जा रही थी। फ्लाइट कोलकाता एयरपोर्ट पर ईंधन भरने के लिए उतरी थी।
ईंधन भरने के बाद उड़ान भर विमान में महिला यात्री अचानक बेहोश हो गई। बिना समय गंवाए केबिन क्रू ने तुरंत पायलट को सूचना दी।
पायलट ने कोलकाता के एयर ट्रैफिक कंट्रोल से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी। विमान को डायवर्ट कर कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया।
विमान के कोलकाता एयरपोर्ट पर उतरते ही डॉक्टरों ने महिला यात्री को एंबुलेंस से वीआईपी रोड स्थित एक निजी अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने यात्री को मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान राजबीर कौर भिंडर (54) के रूप में हुई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा जाएगा। शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद मौत के सही कारणों का पता चलेगा।