कोलकाता। कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के रोड शो के दौरान भाजपा और तृणमूल के लोग आपस में भीड़ गए।
तृणमूल छात्र परिषद के लोग कलकत्ता विश्व विद्यालय के गेट पर अमित शाह को काले झंडे दिखाने के लिए खड़े थे और अमित शाह गो बेक के नारे दे रहे थे। उस वक्त अमित शाह का रोड शो उसी रास्ते से होकर जाना था। ऐसे में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने बड़े बड़े बैनर कॉलेज परिसर के गेट के सामने लगाने की कोशिश की ताकि अमित शाह वह न देख पाए।
रोड शो उस स्थान पर पहुँचते ही दोनों गुटों में झड़प हो गयी। और बड़े रूप में बदल गयी।
हालात की भयावहता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि विद्यासागर कॉलेज के गेट पर मोटरसाइकिलों में आग लगा दी गई।
वहीं दूसरी ओर कॉलेज के अंदर के लोगो का कहना है कि पहले बाहर से भाजपा के लोगों ने पत्थरबाजी की उसके बाद अंदर घुस कर कॉलेज परिसर में लगी विद्यासागर की मूर्ति भी तोड़ दी और साथ ही तोड़फोड़ भी की है।
इस बारे में अमित शाह ने कहा है कि ममता बनर्जी के इशारे पर उनकी रैली में हमले हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्हें रोड शो के जरिए स्वामी विवेकानंद के घर तक जाने की अनुमति थी लेकिन कोलकाता पुलिस ने जबर्दस्ती विवेकानंद के घर से पहले ही रोड शो रोक दिया।
उन्होंने कहा कि ममता बनर्जी जिस तानाशाही तरीके से अराजकता का माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं, इसका जवाब जनता वोटिंग के जरिए देगी।
