breaking news

Kolkata – अब बागुईआटी में हिला मकान

कोलकाता

Kolkata – बाघाजतिन, बेलघरिया और टेंगरा के बाद अब बागुईआटी में मकान झुकने की घटना घटी है। मकान जगतपुर के नेताजी पल्ली में स्थित है।

Kolkata baguiati Building Tilt

झुके हुए मकान को देख पड़ोस के मकान में रहने वाले लोग भी डर गए हैं। एक के बाद एक हो रही ऐसी घटना से सभी भयभीत हैं।

विधाननगर नगर निगम के वार्ड नंबर 23 के वर्तमान व पूर्व पार्षद जिम्मेदारी से बच रहे हैं। घटना की जानकारी मिलते ही लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है।

स्थानीय निवासियों की शिकायत है कि ये मकान तालाबों को भरकर कुछ ही जगह पर बनाए गए हैं। कुछ ही वर्षों में वे एक-दूसरे की ओर झुक गए।

Share from here