Kolkata – कोलकाता के पार्क स्ट्रीट से बांग्लादेश के नागरिक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, गिरफ्तार व्यक्ति का नाम सलीम मातबर है ।
Kolkata
सलीम मातबर नकली डॉक्युमेंट बनाकर रवि शर्मा के नाम से रह रहा था। उसने पासपोर्ट और आधार कार्ड भी बना रखा था।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, उसे कल रात छापेमारी में पार्क स्ट्रीट होटल से गिरफ्तार किया गया। सलीम मातबर बांग्लादेश के मदारीपुर में बीएनपी नेता था।
सलीम मातबर 2 साल पहले अवामी लीग से किसी समस्या के कारन भारत में आ गया था। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, इसके बाद उसने फर्जी पासपोर्ट और आधार कार्ड बनाया।