breaking news

Kolkata – चारु मार्केट इलाके की बहुमंजिला से व्यक्ति का शव बरामद

कोलकाता

Kolkata – कोलकाता के चारु मार्केट से सटे इलाके से एक युवक का शव बरामद किया गया है। बहुमंजिला इमारत में युवक की अस्वाभाविक मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।

Kolkata

सूत्रों के अनुसार, युवक का नाम अविनाश बाउरी उम्र 22 वर्ष है। वह जो कुशल छाबड़ा नामक व्यक्ति के घर में काम करता था।

कुशल छाबड़ा की धर्मतला में लेनिन सरणी पर दुकान है। कुशल छाबड़ा एक किराए के फ्लैट में रहते थे। मृतक अविनाश बाउरी उनके फ्लैट में काम करता था।

संयोग से कुशल एयर उसका परिवार उस दिन घर मे नही था। कुशल ने बार-बार अविनाश को फोन मिलाया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली।

फिर कुशाल ने अपने ड्राइवर से अविनाश को ढूंढने को कहा। ड्राइवर फ्लैट में गया तो उसने देखा कि दरवाजा बंद था। वह केयरटेकर से डुप्लीकेट चाबी लेकर फ्लैट में दाखिल हुआ।

तब ड्राइवर ने देखा कि अविनाश का रक्तरंजित शव डाइनिंग रूम में पड़ा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार मृतक के गले और चेहरे पर चोट के निशान थे। शरीर के अन्य हिस्सों पर भी चोट के निशान हैं।

माना जा रहा है कि अविनाश पर किसी धारदार हथियार से हमला किया गया है। लेकिन किसने हमला किया? क्यों हमला किया?

पुलिस मामले की जांच कर रही है। बताया गया कि अविनाश एक व्यक्ति के साथ फ्लैट पर आया था। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि मृतक के साथ आया व्यक्ति अविनाश का परिचित था या कोई अजनबी।

Share from here