सनलाइट, कोलकाता। राज्य में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार ने कंटेन्मेंट जोन में लॉकडाउन कर रखा है। साथ ही सप्ताह में दो दिन के सम्पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा भी हो चुकी है जिसके तहत इस सप्ताह के गुरुवार और शनिवार को सम्पूर्ण लॉकडाउन होगा। हालांकि इसके अलावा जो कंटेन्मेंट जोन है उसमें अन्य दिन भी लॉकडाउन जारी रहेगा। कोलकाता में कंटेन्मेंट जोन की संख्या घटकर 28 हो गई है।

