sunlight news

ये है कोलकाता के कंटेन्मेंट जोन की अपडेटेड सूची, 25 से बढ़कर हुए 28

कोलकाता

सनलाइट, कोलकाता। राज्य में बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए 9 जुलाई की शाम 5 बजे से राज्य के कंटेन्मेंट जोन में लॉकडाउन किया गया है। कंटेन्मेंट जोन की सूची पहले ही जारी की जा चुकी थी जिसमे कोलकाता में कुल कंटेन्मेंट जोन 25 थे जिसे आज उपडेट किया गया है जिसके बाद कोलकाता में कंटेन्मेंट जोन 25 से बढ़कर 28 हो गए हैं। 

 

ये है कोलकाता के कंटेन्मेंट जोन की अपडेटेड सूची

 

Share from here