Kolkata Metro – आज का दिन ऐतिहासिक दिन बन गया है। बुधवार को देश की पहली अंडर वाटर मेट्रो Esplanade से Howrah Maidan पहुंचीं। इसे एक लंबे इंतजार का अंत कहा जा सकता है। हालांकि अभी ट्रायल रन शुरू होना बाकी है। मेट्रो के महाप्रबंधक (जीएम) पी उदयशंकर खुद मेट्रो में सवार हुए और कोलकाता से नवनिर्मित हावड़ा मैदान मेट्रो स्टेशन पर उतरे। मेट्रो रेल सूत्रों के मुताबिक फिलहाल दो रैक हावड़ा मैदान स्टेशन पर रहेंगे। वहीं से ट्रायल रन शुरू होगा।
