kolkata metro

कोलकाता मेट्रो – प्लेटफॉर्म और मेट्रो के बीच फंसा महिला का पैर

कोलकाता

कोलकाता। कोलकाता के रवींद्र सरोवर मेट्रो स्टेशन पर एक महिला की जान चालक की तत्परता से बच गई। गुरुवार सुबह मेट्रो में भारी भीड़ के बीच एक महिला उसमें चढ़ने की कोशिश कर रही थी। इसी दौरान उसका एक पैर प्लेटफॉर्म और मेट्रो की रेक के बीच फंस गया। हालांकि लोगों की शोरगुल सुनकर चालक ने मेट्रो नहीं चलाई, जिसकी वजह से महिला की जान बचाई जा सकी।

मेट्रो की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक सुबह 10:52 बजे न्यू-गड़ियां से दमदम जाने वाली मेट्रो ट्रेन रवींद्र सरोवर स्टेशन पर पहुंची थी। बड़ी संख्या में लोग एक तरफ से उतर रहे थे तो दूसरी तरफ से चढ़ रहे थे। इस बीच मेट्रो में चढ़ने के क्रम में एक महिला गिर गई और उसका एक पैर प्लेटफॉर्म तथा मेट्रो के बीच फंस गया।

10 से 15 मिनट तक बाधित रही मेट्रो सेवा 

इस पर नजर पड़ने के बाद लोगों ने चीखना -चिल्लाना शुरू कर दिया। चालक ने जब लोगों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनी तो वह ट्रेन चालू करने के बजाय परिस्थिति को समझने लगा। जैसे ही उन्हें पता चला कि एक महिला का पैर फंस गया है, उन्होंने मेट्रो ट्रेन को बंद कर दिया और तुरंत थर्ड लाइन पर बिजली आपूर्ति भी रुकवा दी। इसके बाद मौके पर पहुंचे सुरक्षाकर्मियों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाला। इस घटना के बाद करीब 10 से 15 मिनट तक मेट्रो सेवा बाधित रही।

Share from here