Kolkata Metro – मेट्रो में तकनिकी खराबी के कारण पार्क स्ट्रीट और एस्प्लेनेड मेट्रो स्टेशन के बीच मेट्रो की आवाजाही बंद है। मेट्रो दक्षिणेश्वर से गिरीश पार्क तक, मैदान से कवि सुभाष तक चल रही है। मौके पर पहले ही रेलवे के अधिकारी, इंजीनियर पहुंच चुके हैं। काम कब तक होगा उस लाइन पर ट्रेन कब तक चलेगी, यह फिलहाल नहीं कहा जा सकता।
