sunlight news

मेट्रो में बुजुर्गों को नहीं लगेगा ई-पास 

कोलकाता

कोलकाता।  कोलकाता की लाइफ लाइन कही जाने वाली मेट्रो में प्रवेश के लिये शुरू की गई ई-पास पद्धति से  बुजुर्गों को छूट दी जायेगी ।  

मेट्रो रेलवे की मुख्य जनसंपर्क अधिकारी इंद्राणी बनर्जी ने मंगलवार को बताया कि मेट्रो में सुबह 11:30 बजे से अपराहन 4:30 बजे तक कोई भी वरिष्ठ नागरिक अपना कोई भी आई कार्ड जिसमे वोटर कार्ड, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या कोई और प्रमाण पत्र दिखाकर प्रवेश  कर सकता है। 
उन्होंने बताया कि लॉकडाउन के बाद दोबारा शुरू हुई मेट्रो में यात्रा के लिए पहले  ई-पास डाउनलोड करना पड़ रहा है जो इंटरनेट के जरिए मेट्रो के मोबाइल एप्लीकेशन से डाउनलोड हो रहा है। लेकिन कई ऐसे बुजुर्ग नागरिक हैं जो इंटरनेट इस्तेमाल करने के अभ्यासी नहीं हैं अथवा उन्हें एप डाउनलोड करने में काफी समस्याएं हो रही हैं। इसलिए इस बार मेट्रो रेल प्रबंधन ने यह निर्णय लिया है। मेट्रो रेल प्रबंधन ने इससे संबंधित निर्देशिका जारी कर दी है। वरिष्ठ नागरिकों को अपने पास केवल आयु प्रमाण से संबंधित कोई भी सरकारी दस्तावेज रखना होगा।
उल्लेखनीय है कि सोमवार से यात्रियों के लिए मेट्रो सेवा फिर से शुरू हुई है। यात्रा करने वाले लोग शारीरिक दूरी के प्रावधानों का विशेष तौर पर पालन कर रहे हैं। 
Share from here