kolkata metro

Kolkata Metro Return Ticket – कोलकाता मेट्रो में फिर शुरू हो रही रिटर्न टिकट की सुविधा, अब..

कोलकाता

Kolkata Metro Return Ticket – कोलकाता मेट्रो में रिटर्न टिकट की वापसी हो रही है। यात्रियों की सुविधा के लिए अब QR कोड वाली रिटर्न टिकट मिलेगी।

Kolkata Metro Return Ticket

यात्री अब यात्रा की शुरुआत में ही वापसी की टिकट खरीदकर समय बचाते हुए यात्रा कर सकेंगे। इस बारे में शनिवार को एक नोटिफिकेशन जारी किया गया।

एक समय था जब मेट्रो में रिटर्न टिकट होता था। लेकिन बाद में टिकट की जगह टोकन और बाद में QR कोड टिकट आने से ‘रिटर्न’ मुमकिन नहीं रहा था।

अब वह रिटर्न टिकट वापस आ रही है। मेट्रो ने एक नोटिफिकेशन जारी कर बताया कि इस बार QR कोड टिकट बदले जा रहे हैं। इस बार इसमें ‘रिटर्न’ ऑप्शन भी जोड़ा जा रहा है।

यह सिस्टम कोलकाता मेट्रो की सभी शाखा में एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू किया जा रहा है। कहीं भी जाने पर आपको मेट्रो काउंटर से सिर्फ एक बार टिकट खरीदना होगा।

अगर आप उस टिकट को अपने पास रखते हैं, तो आप बिना किसी परेशानी के उसी टिकट से वापस आ सकते हैं।

QR कोड रिटर्न टिकट कोलकाता मेट्रो की सभी लाइनों – ब्लू, येलो, ग्रीन, ऑरेंज – पर एक्सपेरिमेंट के तौर पर शुरू किए जा रहे हैं।

Share from here