breaking news

Kolkata Murder – बेनियापुकुर में बेटे की हत्या, आरोप पिता पर

कोलकाता

Kolkata Murder – बेनियापुकुर में बेटे की हत्या का मामला सामने आया है और आरोप पिता पर लगा है। खास कोलकाता के बेनियापुकुर इलाके में हुई इस घटना से काफी उत्तेजना फैल गई है।

Kolkata Murder

घटना के बाद से आरोपी पिता फरार है। मृत युवक का नाम रोशन थापा है। वह 23 साल का है। वह बेनियापुकुर इलाके का रहने वाला है

सूत्रों के मुताबिक, रोशन का अपने पिता रमेश थापा से काफी समय से विवाद चल रहा था। मंगलवार की रात रोशन को घर लौटने में काफी देर हो गयी।

उस वक्त रमेश नशे की हालत में घर पर था। उस वक्त पिता-पुत्र के बीच बातचीत हो रही थी। रमेश ने अचानक लड़के पर चाकू से वार करना शुरू कर दिया। रोशन लहूलुहान हालत में गिर पड़ा।

रोशन को तुरंत लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने युवक को मृत घोषित कर दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज चुकी है। आरोपी की तलाश जारी है।

पड़ोसियों ने बताया कि रोशन नशे का आदी था और इसे लेकर हमेशा अशांति रहती थी।

Share from here