sunlight news

कोलकाता – केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत आनेवाले संग्रहालय दस नवंबर से फिर से खुलेंगे

कोलकाता
कोलकाता। केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के तहत आने वाले महानगर के चार संग्रहालय दस नवम्बर से फिर से खुलेंगे। इनमें विक्टोरिया मेमोरियल और इंडियन म्यूजियम भी शामिल हैं। महामारी के कारण ये संग्रहालय करीब आठ महीने से बंद हैं। 
कोरोना को फैलने से रोकने के लिए मार्च में घोषित लॉक डाउन के बाद से ही संग्रहालय बंद पड़े हैं। विक्टोरिया मेामोरियल कोरोना के मानक सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ खुलेगा। यह जानकारी रविवार को क्यूरेटर जयंत सेनगुप्ता ने दी। उन्होंने कहा कि आगंतुकों को प्रतिदिन सुबह 11 बजे से शाम पांच बजे तक अनुमति दी जाएगी। क्यूआर कोड वाले टिकट की ऑनलाइन बिक्री होगी लेकिन जिन लोगों के पास स्मार्टफोन नहीं होंगे, उन्हें काउंटर से टिकट दिया जाएगा। बहरहाल हम लोगों को ऑनलाइन टिकट खरीदने के लिए प्रोत्साहित करेंगे।
उन्होंने कहा कि एक बार में लॉन में 500 लोगों को जाने की अनुमति होगी और संग्रहालय के अंदर 200 से अधिक लोगों को जाने की अनुमति नहीं होगी। सेनगुप्ता ने कहा संग्रहालय का दौरा करने वाले लोगों को सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग और सामाजिक दूरी का पालन करना होगा। किसी को भी बिना मास्क के अंदर जाने की अनुमति नहीं होगी। 
इंडियन म्यूजियम के निदेशक ए. डी. चौधरी ने कहा कि केंद्रीय मंत्रालय के निर्देश के मुताबिक दोनों स्थल दस नवम्बर से खुलेंगे। बिड़ला औद्योगिक एवं प्रौद्योगिकीय म्यूजियम भी कोरोना सुरक्षा उपायों के साथ फिर से खुलेगा। 
Share from here