kolkata police tweets on india win

कोलकाता पुलिस ने अभिनंदन स्टाइल में टीम इंडिया को दी जीत की शुभकामनाएं

खेल

कोलकाता। विश्वकप मुकाबले में पाकिस्तान पर भारतीय क्रिकेट टीम की शानदार जीत पर कोलकाता पुलिस ने विंग कमांडर अभिनंदन के स्टाइल में टीम इंडिया को शुभकामनाएं दी हैं। सोमवार सुबह पुलिस की ओर से एक पोस्टर जारी किया गया है जिसमें टीम इंडिया का जीत के लिए “अभिनंदन” किया गया है।

इसके साथ कोलकाता पुलिस के इस पोस्टर में बनाए गए चित्रों में देखा जा सकता है कि पाकिस्तानी टीम के कप्तान टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली से यह पूछते हुए नजर आ रहे हैं कि तम लोग हमेशा कैसे जीते जाते हो? इस पर कोहली कहते हैं कि ‘आई एम नॉट सपोज्ड टू टेल यू दैट’ (मैं तुम्हें यह नहीं बताऊंगा)।

उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान के बालाकोट में वायुसेना के हवाई हमले के बाद पाकिस्तान के लड़ाकू विमान भारतीय सीमा में घुस गए थे। उनका पीछा करते हुए विंग कमांडर अभिनंदन ने मिग-21 जैसे साठ के दशक के लड़ाकू विमान से पाकिस्तान के अत्याधुनिक एफ-16 विमान को मार गिराया था। हालांकि इसके बाद उनका फाइटर प्लेन क्रैश हो गया था और वे पाकिस्तानी सीमा में जा गिरे थे। वहां पाकिस्तान की सेना ने उन्हें पकड़ लिया था।

उनका एक वीडियो पाकिस्तानी आर्मी की ओर से जारी किया गया था, जिसमें उनसे उनके बारे में जानकारी मांगी जा रही थी। उन्होंने निर्भीक तरीके से जवाब दिया था कि “आई एम नॉट सपोज्ड टू टेल यू ए दैट”। यह वीडियो पूरी दुनिया में वायरल हुआ था और जमकर प्रशंसा हुई थी। अब जब क्रिकेट विश्वकप में भारतीय टीम ने जीत हासिल की है तो कोलकाता पुलिस ने उसी स्टाइल में टीम की जीत पर शुभकामना संदेश जारी कर उन यादों को ताजा किया है।

Share from here

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *