केंद्रीय बलों की तैनाती वाली बीजेपी की याचिका खारिज करने के साथ ही कोर्ट ने कहा कि किसी भी अशांति या हिंसा की स्थिति में प्रशासन की जवाबदेही होगी। इस निर्देश के बाद ही पुलिस कमिश्नर सौमेन मित्रा पुलिस की तैयारियों का जायजा लेते दिखे।
कोलकाता नगर पालिका के 144 वार्डों में 19 दिसंबर को चुनाव होंगे। इससे पहले शुक्रवार को पुलिस आयुक्त ने खुद नगर निगम चुनाव को लेकर पुलिस की तैयारियों का जायजा लिया।
वे कोलकाता के हर डीसी कार्यालय में गए। पुलिस आयुक्त ने पुलिस प्रशासन की तत्परता और शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव कैसे संपन्न होगा, इसका निरीक्षण किया।