कोरोना के दौरान कोलकाता पुलिस द्वारा नई पहल शुरू की गई है। इसके मुताबिक लोगों को अब थाने जाने की जरूरत नहीं है। कोलकाता के सभी थानों में एक व्हाट्सएप नम्बर जारी किया गया है। अब इस व्हाट्सएप नंबर पर ही शिकायत की जा सकती है तथा यदि आवश्यक हो तो ऑडियो संदेश भी भेजे जा सकते हैं। उस मैसेज के आधार पर शिकायत दर्ज कराई जाएगी।
